Why RBI decided to withdraw ₹2000 notes within 7 years

Spread the love

क्या फिर से भ्रष्टाचार पर वार का फैसला है या फिर माजरा अलग है…क्या काला धन आने वाला है…या फिर कहानी कुछ नई है…पीएम मोदी कुछ न कुछ बड़ा ऐलान करते रहते हैं…कभी कुछ ऐलान तो कभी कुछ ऐलान…लेकिन अचानक मोदी सरकार ने एक बार फिर से ऐसा ऐलान किया है कि..किसी को समझ नहीं आ रहा आखिर इतना बड़ा फैसला कैसे लिया गया है…लेकिन एक बार फिर से देश में नोटबंदी हो गई है…तो भईया एक बार फिर से वही दौर आ गया है…लाइन में लगने वाली….क्योंकि सरकार ने फिर से नोटबंदी कर दी है…सरकार के इस फैसले के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया है…हर कोई हैरान और परेशान है…मोदी सरकार के इस फैसले से हैरानी बढ़ी है…कि आखिर ये क्या हो गया…मोदी सरकार के 2 हजार के नोट बंद करने के ऐलान के बाद से ही पुराने दिन याद आ गए हैं…अचानक लिए गए फैसले से मार्केट के लोगों में भी परेशान बढ़ी है…लेकिन सरकार ने इस बार सिर्फ अपने फैसले में एक बात अलग रखी है…कि जिसके पास दो हजार के नोट होंगे उन लोगों के लिए समय दिया गया है साथ ही 2 हजार के नोट को बंद नहीं किया गया है…जो तारीख रखी गई है उस तारीख के मायने भी बहुत है…सवाल एक ही है कि…क्या आगे भी नोट चलते रहेंगे या फिर भी नहीं…सरकार के इस फैसले के बाद ये साफ हो गया कि अब 500 का नोट ही सबसे बड़ा नोट होगा…

 

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2 हजार रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है…रिजर्व बैंक के मुताबिक 2 हजार रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा…..लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा…भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि …..2 हजार रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए….क्लीन नोट पॉलिसी. के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है…..30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है….रिजर्व बैंक के अनुसार 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2 हजार रुपये के नोटों को दूसरे नोटों से बदले जा सकते हैं…नोट बदलने की सीमा 20 हजार रुपये है…रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये के नोट को जारी किया था…पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2 हजार रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे…लोगों का कहना था कि…. एटीएम से भी 2 हजार रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं….. इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी….

 

तारीख थी 8 नवंबर 2016… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर हो गए थे….इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे…रिजर्व बैंक का मानना था कि…2000 रुपये का नोट उन नोट की वैल्यू की भरपाई आसानी से कर देगा…. जिन्हें चलन से बाहर कर दिया गया था….देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में साल 2017-18 के दौरान रहे….इस दौरान बाजार में 2000 के 33,630 लाख नोट चलन में थे…..इनका कुल कीमत 6.72 लाख करोड़ रुपये था…. 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ये जानकारी दी थी कि पिछले दो साल से 2000 रुपये के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है….और अब सरकार ने इसे बंद करने का फैसला भी किया है.