Kamlesh Dhawan Murder Case: बीती 4 मार्च की रात पटेल नगर थाना क्षेत्र के भंडारी बाग में 75 वर्षीया महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, हत्याकांड मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। भंडारी बाग में वृद्ध महिला कमलेश धवन(75) के घर लगे वाईफाई के टूटे कनेक्शन ने उनकी हत्या का राज खोल दिया। वाईफाई का कनेक्शन तीन फरवरी को 3.20 बजे टूटा था। इसी को पुलिस ने हत्या का समय मानते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक की तो संदिग्ध एक बार फिर सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। कनेक्शन टूटने के करीब 20 मिनट बाद वह घर के बाहर निकला था। इस तरह पुलिस ने सात दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार, वृद्धा अपने घर का एक कमरा किराये पर देना चाहती थी और आरोपित युवक इसी बहाने घर में घुसा था। कोरोनाकाल में होटल मैनेजर की नौकरी छूट जाने के बाद आरोपित किसी बड़ी लूटपाट को अंजाम देकर रकम कमाना चाह रहा था। हालांकि, वृद्धा की हत्या के बाद आरोपित को घर से चार-पांच हजार रुपये ही मिले, जिसे लेकर वह फरार हो गया। हत्या दो मार्च को कर दी गई हो। इस बीच पुलिस को घर के अंदर वाईफाई का कनेक्शन टूटा हुआ मिला। पुलिस ने चेक किया तो पता चला कि लगभग शाम 3.20 बजे कनेक्शन बंद हुआ है। वाईफाई का राउटर डाइनिंग टेबल पर ही रखा था। इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि कमलेश का जब गला रेता गया होगा तो उनका हाथ इस पर लग गया होगा।
पुलिस को यह सुराग मिला तो फिर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। इससे पता चला कि जो व्यक्ति दो मार्च को इस रास्ते से गुजरा और फिर वापस आया वह तीन मार्च को भी करीब 3.10 बजे घर की तरफ आया। इसके बाद करीब 3.40 बजे घर के बाहर से निकलता दिखा। पुलिस ने हुलिए के आधार पर इसकी तस्दीक कर ली और शनिवार को महेंद्र सिंह मेहता पकड़ में आ गया और सारा राज उगल दिया। आरोपी महेंद्र ने तीन मार्च को हत्या की। पुलिस और स्थानीय लोगों को अगले दिन इसका पता चला। घर के बाहर मीडिया और स्थानीय लोगों की भीड़ लगी थी। इसी भीड़ में हत्यारोपी महेंद्र भी मौजूद था। वह सारा नजारा कूड़े के ढेर पर खड़े होकर देख रहा था। यही नहीं, अगले दिन यानी पांच मार्च को भी महेंद्र घर के बाहर आया।
एसएसपी ने बताया कि घटना में एसपी क्राइम सर्वेश पंवार, एसपी सिटी सरिता डोबाल, पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी, नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा और एसओजी इंचार्ज मुकेश त्यागी के नेतृत्व में नौ जांच टीमें गठित की गईं। टीमों ने आसपास लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और करीब 150 व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस ने उसके कपड़ों व चाल-ढाल के आधार पर घर के पास लगे अन्य कैमरों की जांच की तो एक कैमरे में युवक का चेहरा कैद मिला। पुलिस ने इस युवक महेंद्र सिंह मेहता को शुक्रवार देर शाम दबोच लिया। पूछताछ में उसने लूट के इरादे से तीन मार्च की दोपहर हत्या की बात स्वीकार कर ली।