Uttarakhand Budget Session: सोमवार से गैरसैंण में सत्र, भराड़ीसैंण पहुंचे CM धामी और राज्यपाल

Share

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 13 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियां चल रही हैं। बजट सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह गैरसैंण पहुंच गए हैं। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायकगण भी गैरसैंण पहुंच गए हैं। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंचकर विधानसभा परिसर सहित विधायकगणों एवं अधिकारियों को आवंटित आवासीय कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में हवन पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख शांति की कामना की।

बता दें कि उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का बजट 13 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है। यह बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में 4 जोन और 7 सेक्टर बनाए गए हैं। इनमें 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस उपाधीक्षक, 25 इंस्पेक्टर, 60 एसआई, 140 एएसआई, 250 कांस्टेबल, 5 कंपनी पीएसी के अतिरिक्त एलआईयू और फायर सर्विसेज कार्मिक तैनात रहेंगे। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के 13 मार्च से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर विधानसभा सचिवालय के कार्मिकों ने वहां डेरा डाल लिया है।