Uttarakhand Weather Update: आज शनिवार 27 अगस्त को उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। वहीं आज देहरादून में सुबह से मौसम खराब बना हुआ है। हल्की बूंदबांदी हो रही है। बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में आसमानी कहर देखने को मिला है। इस कारण गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिला प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बाकी इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बारिश के दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही आमजन को सतर्क रहने की जरूरत है।
उत्तरकाशी-लंबगांव-घनसाली राज्यमार्ग पिछले एक माह से बंद पड़ा है। जिस कारण दो जनपद टिहरी व उत्तरकाशी के कई गांवों को पिछले एक महीने से आवागमन की विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है। बीते बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे गंगोत्री हाईवे पर हेल्गूगाड में भारी मलबा और बोल्डर आ गिरे थे। प्रशासन ने यात्रियों को भटवाड़ी, गंगनानी, सुनगर, हर्षिल आदि सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया था। रुक-रुककर मलबा गिरने से हाईवे खुलने की स्थिति नहीं बन पा रही थी और भूस्खलन के कारण बीआरओ के मजदूरों को भाग कर जान बचानी पड़ी थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बीआरओ ने मलबा व बोल्डर हटाए जिसके बाद यहां पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा की क्यूआरटी टीम ने वाहनों का सुरक्षित आवागमन कराया।