उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ निवासी राजेश पंजाब में बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राजेश ने खुलासा किया कि वह पिछले 15 वर्षों से पंजाब में एक गौशाला/तबेले में बंधुआ मजदूर के रूप में कैद है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जनता में आक्रोश देखा जा रहा है। कई यूजर्स ने पंजाब और उत्तराखंड सरकार से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है।