हल्द्वानी में भारी बारिश के दौरान एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से एक नवजात शिशु समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। Newborn Baby Died Accident Haldwani स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नहर से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं, घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के बर्रा निवासी राकेश राठौर (उम्र 30 वर्ष) की पत्नी रामा देवी की चार दिन पहले सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में डिलीवरी हुई थी। राकेश का बेटा होने पर बाद परिवार में खुशियां थी मंगलवार यानी 24 जून की देर रात डॉक्टरों ने रामा देवी को डिस्चार्ज किया, लेकिन रात ज्यादा होने के चलते वो अस्पताल में ही रुक गए।
आज सुबह यानी 25 जून को परिवार वाले गांव से एक जनप्रतिनिधि की कार लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां रामादेवी, चार दिन का मासूम, रामादेवी का पति राकेश राठौर, राकेश की सास कमला देवी, राकेश की भाभी नीतू के अलावा चालक समेत दो अन्य लोग कार पर सवार होकर खुशी-खुशी घर की ओर निकले। तभी फायर स्टेशन के पास कार अचानक सिंचाई विभाग की नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में चार दिन का मासूम और उसका पिता राकेश राठौर, उसकी ताई नीतू और नानी 58 वर्षीय कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 लोग जिनमें मासूम की मां, ताऊ और कार चालक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।