यूट्यूबर को सशर्त मिली जमानत|Jyoti Adhikari | Uttarakhand News|Haldwani news|Youtuber

Spread the love

जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद अब राहत की खबर, चर्चित यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को आखिरकार जमानत मिल गई है। लेकिन सवाल ये है—किन आरोपों में उन्हें जेल जाना पड़ा था और किन सख्त शर्तों के साथ अदालत ने उन्हें रिहा करने का फैसला किया? YouTuber Jyoti Adhikari पूरी कहानी और वो शर्तें, जिन पर अब आगे टिकी है ज्योति अधिकारी की राह, बताउंगा आपको रिपोर्ट के जरिए। दोस्तो कई दिनों से जेल में बंद उत्तराखंड की मशहूर यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को जमानत मिल गई सशर्त जमानत मिल गई। दोस्तो आखिरकार इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को जमानत मिल गई है। हल्द्वानी की एसीजे कोर्ट द्वितीय ने सशर्त जमानत मंजूर की है। ज्योति अधिकारी 5 दिनों से जेल में बंद थी। ज्योति पर उत्तराखंड की देवी-देवताओं के साथ कुमाऊं की महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। साथ ही खुलेआम ‘दराती’ लहराने का भी आरोप है। फिलहाल, ज्योति अधिकारी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।

8 जनवरी को जेल गईं थी ज्योति अधिकारी, दोस्तो आपको बता दूं कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को शुक्रवार यानी 13 जनवरी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सिविल एवं दंड न्यायालय हल्द्वानी के अपर मुख्य सिविल जज द्वितीय ने सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी है। ज्योति अधिकारी गुरुवार यानी 8 जनवरी से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थीं। उन पर उत्तराखंड की महिलाओं और देवी देवताओं के अपमान समेत गंभीर आरोप लगे थे, जिसको लेकर हाल के दिनों में खासा विवाद देखने को मिला था। वैसे ज्योति अधिकारी ने वो कौन सा गुनाह किया था जिसके चक्कर में में उन्हें 5 दिन जेल में बिताने पड़ें और जमानत मिली तो वो भी सशर्त मिली। वैसे आपने वो तस्वीर तो देखी होगी ज्योति अधिकारी की जब अंकिता केस में प्रदर्शन का दौर था उसी प्रदर्शन में ज्योति अधिकारी ने खुलेआम दराती लहराने और विवादित टिप्पणी के लगे थे आरोप।

दरअसल, दोस्तो अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन चल रहा था जिसमें ज्योति अधिकारी भी शामिल हुई थीं। आंदोलन के दौरान ज्योति अधिकारी के कई वीडियो सामने आए। इनमें एक वीडियो में ज्योति अधिकारी हाथ में खुलेआम दराती लहराती नजर आईं थी। साथ ही वीडियो में उत्तराखंड की महिलाओं और देवी देवताओं पर ज्योति की ओर से विवादित टिप्पणी करने के भी आरोप लगे थे, अब आपको बताता हूं कि किसने किया था केस जिससे परेशानी में आ गई ज्योति अधिकारी। जूही चुफाल ने ज्योति के खिलाफ दी थी तहरीर। दोस्तो जूही चुफाल ने ज्योति अधिकारी के टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज करते हुए उनके खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी किया था, लेकिन नोटिस मिलने के बाद ज्योति अधिकारी कोर्ट में जाने समेत अन्य बातें कहतीं नजर आईं। वहीं, दोस्तो 8 जनवरी को मुखानी थाना पुलिस ने ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जिसके बाद उनके अधिवक्ता की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी। आज यानी 13 जनवरी को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत मंजूर कर दी है। जिससे ज्योति अधिकारी को बड़ी राहत मिली है, ज्योति अधिकारी के अधिवक्ता का कहना है कि ज्योति अधिकारी को बेल मिल चुकी है अब बेल बॉन्ड भरा जा रहा है तो फिलहाल उत्तराखंड की चर्चित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को कोर्ट से बड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है। सशर्त जमानत के साथ अब आगे की कानूनी लड़ाई और जांच का रास्ता खुला है। सवाल ये भी है कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी की सीमा क्या होनी चाहिए और अभिव्यक्ति की आज़ादी कहां खत्म होती है। आने वाले दिनों में इस मामले पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।