यूट्यूबर सौरभ जोशी से 5 करोड़ की रंगदारी, शादी से पहले गोली मारने की धमकी

Share

देश के नामी यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को कुख्यात भाऊ गैंग के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। Nainital Youtuber Sourav Joshi धमकी भरा मेल 15 सितंबर को सौरभ के जीमेल अकाउंट पर आया। इसके बाद दहशत में आए यूट्यूबर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। साथ ही रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। वहीं, अब हल्द्वानी पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। सौरभ जोशी के मुताबिक, मेल में भाऊ गैंग के नाम से पांच करोड़ रुपए की मांग की गई है। रुपए नहीं देने पर शूट करने की धमकी भी दी गई है। इस मेल से यूट्यूबर समेत पूरा परिवार दहशत में है। जल्द ही उनकी शादी भी होने वाली है। सौरभ ने पुलिस से एहतियातन कड़ी सुरक्षा की मांग की है।

मेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात ‘भाऊ गैंग’ से जुड़ा बताया है। साथ ही गैंग के सरगना को ‘छोटा डॉन’ नाम से मशहूर बताया, जो दिल्ली में सक्रिय है। रुपए नहीं देने पर शूट करने की धमकी भी दी गई है। जिससे सौरभ का परिवार दहशत में है। सौरभ की जल्द शादी होने वाली है। जिसके लिए परिजन तैयारी में जुटे हैं। इस बीच धमकी भरे मेल से सौरभ ने सुरक्षा की मांग की है। यह पहली बार नहीं है, जब सौरभ जोशी को इस तरह की धमकी मिली हो, इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है। इतना ही नहीं बीते साल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम भी सौरभ को धमकी मिली थी। उस दौरान सौरभ को एक फैन ने उसकी कॉलोनी में धमकी भरा पत्र दिया था। जांच में उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी अरुण ने करोड़पति बनने के लालच में यह आपराधिक कदम उठाया था। जिसे 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।