पहाड़ के बच्चों की सुरक्षा में Bodyguard की तैनाती | Tiger Terror | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड के बच्चों की सुरक्षा में लगे बॉडीगार्ड…वाह रे बाघ तूने कमाल कर दिया !
हाई सिक्योरिटी में बच्चों को स्कूल ले जा रहे बॉडीगार्ड…ऐसा नजारा फिल्मों में देखा था !
उत्तराखंड में ये भी दिखेगा सोचा नहीं था…अभी और क्या क्या रह गया है बाकी ?

सलमान खान की एक फिल्म आपने देखी होगी…फिल्म का नाम है बॉडीगार्ड….जिसमे सलमान खान करीना कपूर की सुरक्षा में लगे होते हैं…और घर से लेकर कॉलेज तक की सुरक्षा करते हैं…लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि..एक दिन ऐसा आएगा…कि..उत्तराखंड के बच्चों को भी बॉडीगार्ड की सुरक्षा मिल जाएगी…लेकिन अब ऐसा ही हो रहा है…जो कभी अपने लिए सुरक्षा नहीं रख सकता था…वो अब सुरक्षा के घेरे में चल रहा है…जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं…ये वहीं तस्वीरें हैैं…जिसकी हम चर्चा कर रहे हैं…अब आप सोच रहे होंगे कि…जंगल में स्कूल जा रहे बच्चों के पीछे बॉडीगार्ड क्या कर रहा है…,तो माजरा ही ऐसा है…कि..बच्चों की सुरक्षा में बॉडीगार्ड को तैनात कर दिया गया….स्कूली बच्चे जिधर जिधर गुजर रहे हैं..उनके पीछे पीछे सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड भी जा रहा है…पहली नजर जिसकी भी इस तस्वीर पर पड़ी वो यही सोच रहा था कि..लगता है अमीर घर के बच्चे जा रहे हैं…जो इतनी सुरक्षा दी जा रही है…लेकिन सवाल ये भी था कि..अगर बड़े घराने के बच्चे होते तो क्या इस रास्ते से जाते…अगर रास्ता भी यही था..तो क्या पैदल जाते…जब इसके पीछे की असली वजह आई तो मामला हैरान करने वाला था…ये बच्चे अपनी भविष्य को संवारना चाहते हैं…और इसिलिए स्कूल जा रहे हैं…लेकिन इनके भविष्य पर खतरा डाल रहा है..,,.बाघ..,.वो बाघ जो बार बार आकर हमले की फिराक में रहता है….वो बाघ जानता है कि.,.इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाएंगे..तो क्यों ना रास्ते में इंतजार किया जाए.,..,प्रशासन ने तो पहले स्कूल बंद कर रखे थे..लेकिन कितने दिन और कितनी बार स्कूल को बंद किया जाए…ये किसी को नहीं समझ में आ रहा कि…कैसे स्कूल को खोला जाए…आखिरकार नौबत .यहां तक आ गई..कि अब बॉडीगार्ड को तैनात किया गया है…

ये पूरा मामला उत्तराखंड के रामनगर का बताया जा रहा है…जहां आज कल बाघ और गुलदारों की धमक हाई है…बार बार बाघ हमले कर रहे हैं…तो अलग अलग इलाकों में गुलदारों को देखे जाने के बाद खतरा और बड़ा होता जा रहा है…ऐसे में अब स्कूली बच्चे कितने दिन और पढ़ाई करने नहीं जाते…तो प्रशासन ने इसका तरीका निकाला…और ठान लिया कि..कैसे वो बच्चो को स्कूल भेजेंगे..आदमखोर बाघ की दहशत के चलते स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं बॉडीगार्ड के साए तले विद्यालय जाने को मजबूर हैं….बंदूक लिए बॉडीगार्ड बने वनकर्मियों की सुरक्षा में राजकीय इंटर कालेज ढेला के पटरानी निवासी बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए पहुंचाया गया…जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कालेज ढेला के पटरानी निवासी बच्चों के पीछे पीछे सुरक्षा गार्ड वनकर्मियों की सुरक्षा में कालेज लाया गया…दो दिन पहले ढेला में जंगल लकड़ी बीनने गई महिला कलादेवी को बाघ ने मार दिया..तब से ही ढेला ग्रामवासियों के साथ पटरानी से ढेला इंटर कालेज पढ़ने आने वाले 80 से अधिक बच्चों को भी पूर्ण सुरक्षा की मांग उठ रही है….महिला को मारने की घटना उसी जंगल में हुई है…जहां से पटरानी के बच्चे ढेला आते,जाते हैं….ढेला इंटर कालेज के शिक्षक नवेंदु मठपाल के मुताबिक लगातार ढेला रेंजर अजय ध्यानी के संपर्क में हैं जिससे बच्चों को पूरी सुरक्षा में पटरानी से ढेला ,ले जाना हो….उन्होंने बच्चों को लाने,ले जाने के लिए वाहन लगाए जाने की भी मांग की..आपको बता दें कि…उत्तराखंड के कई इलाकों में आज कल खतरा बढ़ गया है..कहीं बाघ तो कहीं गुलदारों ने आतंक मचा रखा है…अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है…तो कई लोग जख्म भी हैं