राजधानी देहरादून स्थित पंचायती राज निदेशालय में आज पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। Panchayati Raj Department बैठक के दौरान मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत करीब 190 करोड़ 40 लाख रुपए की वार्षिक योजना को मंजूरी मिल चुकी है। इस धनराशि से पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि जिला पंचायत के प्रत्यक्ष चुनावों को लेकर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।
बाइट — सतपाल महाराज ,मंत्री उत्तराखंड सरकार