Dussehra 2025: देहरादून परेड ग्राउंड में जलेगा 121 फीट ऊंचा रावण, 12 बजे से रहेगा ‘जीरो जोन’

Share

राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में दशहरा मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। देहरादून के परेड ग्राउंड में इस साल 121 फीट लंबा रावण का पुतला लगा दिया गया है। Dehradun Dussehra Fair साथ ही 70 और 60 फीट का कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला लगाया गया है। दशहरा महोत्सव के लिए परेड ग्राउंड और आसपास दोपहर 12 बजे से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं, जो महोत्सव की समाप्ति तक रहेंगे।

विक्रम/मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान:

  • 3 नंबर विक्रम और मैजिक वाहन के लिए रूट: रूट पर चलने वाले विक्रम 2 अक्टूबर को परेड ग्राउंड पर आयोजित दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे और इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा।
  • 5 नंबर विक्रम और मैजिक वाहन के लिए रूट: रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन को परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
  • 8 नंबर विक्रम और मैजिक वाहन के लिए रूट: रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन को परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
  • 2 नंबर विक्रम और मैजिक वाहन के लिए रूट: रूट पर चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। इस रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए ट्रैफिक प्लान:

  • परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा: इस मार्ग पर चलने वाले बस सेवा दशहरा पर्व के मौके पर राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेंगी और किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी।
  • क्लेमेंट टाउन से राजपुर रोड, कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा: इस मार्ग पर चलने वाली बसें पंत रोड, लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड, कुठाल गेट तक जाएगी और वापसी रूट भी यथावत ही रहेगा।
  • रायपुर रोड, मालदेवता, सहस्त्रधारा रोड बस सेवा: इस मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित किया जाएगा और सर्वे चौक पर सवारी उतारकर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेंगी।

पार्किंग व्यवस्था:

  • सामान्य पार्किंग: रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, काबुल हाउस पार्किंग।
  • वीआईपी/अधिकारीगण वाहन पार्किंग: परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब, टिन शेड पार्किंग स्मार्ट सिटी।
  • राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए रूट: वाहन ग्रेट वेल्यू तिराहा से दिला राम चौक होते बहल चौक होकर ग्लोब चौक होकर घंटाघर से दर्शन लाल चौक होकर रेंजर्स ग्राउंड स्थल जाएंगे।
  • सहस्त्रधारा, रायपुर रोड से आने वाले वाहनों हेतु रूट: सहस्त्रधारा क्रासिंग से कर्जन रोड होते हुए सर्वे चौक होकर मंगला देवी से काबुल हाउस पार्किंग।
  • ईसी रोड सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिए रूट: आराघर चौक से द्वारिका स्टोर होते हुए क्रॉस रोड होकर बुद्वा चौक से रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग।
  • सहारनपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए रूट: प्रिंस चौक से तहसील चैक होकर दून चौक होते हुए बुद्वा चौक से रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग।
  • चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए रूट: बिंदाल चौक से घंटाघर होते हुए दर्शन लाल चौक होकर रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग स्थल।