Nainital: रिश्तेदार की मौत के बाद दफन से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, बुआ और भतीजे की मौत

दढ़ियाल टांडा के लोगों की कार कालाढूंगी बाजपुर मार्ग में गड़प्पू जंगल के पास पेड़ से टकरा गई। सड़क हादसे में बुआ और भतीजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए।

Share

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। इस बीच हल्द्वानी कालाढूंगी में एक कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा हल्द्वानी में हुई एक रिश्तेदार की मौत के बाद परिवार दफन से वापस लौट रहे थे। Kaladhungi Car Accident इस दौरान दढ़ियाल टांडा के लोगों की कार कालाढूंगी बाजपुर मार्ग में गड़प्पू जंगल के पास पेड़ से टकरा गई। जिस कारण उसमें सवार बुआ व भतीजे की मौत हो गई, जबकि एक चार वर्षीय मासूम सहित तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी में एक रिश्तेदार की मौत के बाद मिलने पहुंचे थे। लौटते समय वो हादसे का शिकार हो गए। वहीं हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार टांडा बादली मोहल्ला मनिहारन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी फिरासत अली (24), जुबेर हिलाल (35), शाहनाज (35) पत्नी जुल्फिकार, मुसब्बिहा (36) पत्नी हाजी शकीर और एक चार वर्षीय मासूम अपनी कार संख्या यूपी 14 सीएफ 0234 से हल्द्वानी में किसी रिश्तेदार की मौत के बाद दफन से वापस लौट रहे थे कि कालाढूंगी से बाजपुर मार्ग में गड़प्पु जंगल में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मुसब्बिहा और फिरासत की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को कालाढूंगी अस्पताल से 108 की मदद से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर मृतकों की परिजन भी कालाढूंगी अस्पताल पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।