ऋषिकेश रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल में डूबकर चार साल के बच्चे की मौत, राजस्थान से घूमने आया था परिवार

Share

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। Rishikesh Swimming Pool Accident बालक के स्वजन की ओर से पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी गई है। जिसमें उन्होंने रिसॉर्ट के संचालक पर लापरवाही बरतने तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार प्रियांश निवासी ग्राम रटवाई, थाना रटवाई, जिला झालावांड, राजस्थान अपने परिवार के साथ घूमने ऋषिकेश आये थे। सोमवार को वह परिवार सहित थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के घट्टू घाट स्थित रिजॉर्ट क्रीक में रुके थे। रात करीब 08.30 बजे जब रिजॉर्ट से जाने के लिये तैयार हुये तो उनका बच्चा अदवय उनके पास नहीं था।

रिजॉर्ट में चारों तरफ अंधेरा व झाड़ियां होने के कारण काफी देर ढूंढने के पश्चात अदवय स्विमिंग पुल में बेहोशी की हालत में मिला। जिसे तुरन्त रेस्क्यू कर उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। एम्स अस्पताल में डाक्टरों द्वारा अदवय को मृत घोषित कर दिया। बालक के परिवार का आरोप है कि रिजॉर्ट में स्विमिंग पुल पर कोई सुरक्षा गार्ड व लाईफ गार्ड नहीं था। यहां पर लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया प्रथम दृष्टया अदवय की मृत्यु स्विमिंग पूल में डूबने और रिजॉर्ट प्रबन्धन की लापरवाही से हुई है। परिजनों ने भी रिजॉर्ट प्रबन्धन पर लापरवाही के आरोप लगाये हैं। जिस कारण आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत क्रीक रिजॉर्ट के मानको की जांच कराया जाना आवश्यक है।