उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए कैंची धाम के दर्शन, बोले- बाबा के दर्शन कर अभिभूत हूं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

Share

कैंची धाम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नैनीताल स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए। Jagdeep Dhankhar In Neeb Karori Dham इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे। बाबा के धाम पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति ने बाबा नीब करौरी महाराज की तपस्या स्थली पर बैठकर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर समिति के लोगों ने बाबा के जीवन के बारे में उपराष्ट्रपति को बताया। साथ ही उनके द्वारा किए गए चमत्कारों और विगत वर्षों में हुए क्षेत्र में विकास और बाबा के प्रति आस्था की जानकारी दी। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में बाबा के दर्शन करके अभिभूत हैं। ऐसे स्थानों पर दिल, दिमाग और आत्मा को शांति मिलती है। ऐसे स्थान पर आकर व्यक्ति का अपनी आत्मा से परिचय होता है। दिल, दिमाग और आत्मा में समीकरण बनने के बाद व्यक्ति खुद की पहचान कर पाता है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत संस्कृति और आध्यात्म से जुड़ा हुआ देश है। जी 20 समिट में विश्व के देशों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत और क्षमताओं को जाना है। विश्व आज जिन समस्याओं से जूझ रहा है, भारत की सांस्कृतिक विरासत उन समस्याओं से पार पाने में कारगर साबित हो रही है। उन्होंने भारत को महापुरुषों की भूमि बताया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही के काल खंड में आध्यात्मिक स्थलों के रखरखाव को लेकर सराहनीय कार्य हो रहे हैं, जिससे राष्ट्र समर्पण की भावना में बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल है। पांच हजार वर्ष पुरानी संस्कृति विश्व का कोई देश नहीं रखता। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए चले गए।