नवरात्रि के चौथे दिन हरिद्वार के सभी मंदिरों में सुबह से ही मां कूष्मांडा की भव्य आराधना हो रही है। मां कूष्मांडा को सृष्टि की रचयिता और समस्त ऊर्जा का स्रोत माना जाता है, भक्त भारी संख्या में दर्शन के लिए मंदिरों में जुटे। भोर से ही मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, हवन और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिससे पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूबा। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन माता की पूजा करने से बुद्धि, बल, यश और संपन्नता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आज के दिन रॉयल ब्लू रंग के वस्त्र धारण करना और भोग में सफेद मिठाई अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। पूरे हरिद्वार में मायादेवी, मंशा देवी और अन्य शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।