ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ी में मिला महिला का अर्धनग्न शव, जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। उसके पति ने पूर्व में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।

Share

ऋषिकेश में आईडीपीएल क्षेत्र में कृष्णा नगर कॉलोनी के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में संदिग्ध शव मिला है। Dead body of a woman found in Rishikesh प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसके पति ने पूर्व में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। घटनास्थल से फॉरेंसिक की टीम ने कई नमूने इकठ्ठे किए हैं। ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि रविवार सुबह आईडीपीएल फैक्ट्री के समीप लगभग 45 वर्षीय एक महिला का शव मिलने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी कविंद्र राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि मामले को हत्या के एंगल से भी देखा जा रहा है।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है। एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 54 वर्षीय आशा देवी निवासी खदरी श्यामपुर के रूप में हुई है। मृतक महिला मूल रूप से नेपाल निवासी थी। वो 22 दिसंबर को देहरादून रोड स्थित एक अस्पताल में अपनी गर्भवती बेटी से मिलने गई थी। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। महिला जंगल में कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई पुलिस जांच में जुटी है।