राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। Nainital Leopard Attack इस बीच नैनीताल जिले से गुलदार के हमले की खबर आ रही है। नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में रविवार शाम हल्ड्यानी गांव में खेतों के पास बकरी चरा रहे ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे हल्ड्यानी गांव में दयाल चंद्र (50) पुत्र इंद्रमणि खेतों के पास बकरी चरा रहे थे। इस दौरान अचानक तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया।
अचानक हमला करते देख दयाल ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को पत्थर मारकर और हल्ला मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों को आता देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण और परिजन दयाल को घायल हालत में बेतालघाट सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से तेंदुए की दस्तक बनी हुई है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कुछ दिन पहले भी जोशीखोला में एक व्यापारी ने भी दो तेंदुओं को सामने देख बाइक भगाकर अपनी जान बचाई थी।