मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट बीती शाम भयानक हादसा हो गया। यहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के कमरे में गुरुवार को शार्ट सर्किट के बाद गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। Fire In Maletha Railway Project आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां मजदूर नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आनन फानन में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस घटना में आग की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिलें भी पूरी तरह जल गईं। इन हट्स में करीब 34 कर्मचारी रहते हैं। आग लगने से इन कर्मचारियों का हट्स में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। कीर्तिनगर पुलिस, फायर सर्विस और रेलवे प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर आग बुझाने के लिए तेजी से कार्य किया। संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। आग लगने की यह घटना निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।