उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते दिन जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद पहाड़ों में ठंड बढ़ गई है। साथ ही पर्यटक भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। Uttarakhand Weather Report Today बारिश और बर्फबारी की दोहरी मार के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई। शुक्रवार को राज्य में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि, पहाड़ों में पाला, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा रह सकता है। गुरुवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई जिससे पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया। सुबह से हो रही हल्की बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 22 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बीते दिन विंटर डेस्टिनेशन औली में भी एक बार फिर जबरदस्त हिमपात होने से पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों में खुशी की लहर है। हिम क्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। धौली गंगा घाटी और अलकनंदा घाटी के ऊंचाई वाले सभी गांवों में अभी बर्फबारी हो रही है। बारिश और बर्फबारी के चलते सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।