कल शुक्रवार 11 जुलाई से कांवड़ मेला 2025 शुरू होने जा रहा है। इस से पहले ही कई दिनों से शिवभक्तों का ताता हरिद्वार में लगा है। Shiva devotee was bitten by a snake इस बीच हरि की पेड़ी में हादसा हो गया। जहां हरकी पैड़ी पर शिवभक्त को गंगा में डुबकी लगाते वक्त सांप ने डसा लिया। सांप के काटते ही अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आया युवक गंगा स्नान कर रहा था। 8से दौड़ने डुबकी लगाते हुए पानी में मौजूद ज़हरीले सांप ने हमला कर दिया। घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए ऑटो से अस्पताल भेजा। 108 एंबुलेंस पहुंचने से पहले घायल शिवभक्त को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, समय रहते मिला इलाज तो बच गई जान। फिलहाल अस्पताल में भर्ती शिवभक्त की हालत स्थिर बताई जा रही है।