दुखद खबर: जम्मू-कश्मीर में कर्तव्य पथ पर सेवा के दौरान शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

चमोली जिले के नारायणबगड ग्राम चिरखून निवासी, 20 गढ़वाल राइफल में तैनात कीरत सिंह जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पथ पर सेवा के दौरान शहीद हो गए।

Share

उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। न जाने कितने ऐसे परिवार हैं जो अपने वीर सपूतों को खो चुके हैं। Kirat Singh Saheed Chamoli इस बीच चमोली जिले के नारायणबगड ग्राम चिरखून निवासी, 20 गढ़वाल राइफल में तैनात कीरत सिंह जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पथ पर सेवा के दौरान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि जवान कीरत सिंह बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज दिल्ली के सेना अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। कीरत सिंह 20 गढ़वाल राइफल में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। वहीं, जवान के निधन पर पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

शहीद कीरत सिंह रावत साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। जो 20 गढ़वाल राइफल्स में सेवाएं दे रहे थे। इस समय उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी। बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके चलते उनका दिल्ली के सेना अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां 22 अप्रैल को उपचार के दौरान जवान का निधन हो गया। वहीं, 23 अप्रैल को सेना के वाहन से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव चिरखून लाया गया। जहां बुधवार 24 अप्रैल को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट नंदप्रयाग संगम पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।