चकराता में आग की भेंट चढ़ी दो मंजिला आवासीय छानी, 62 बकरियों सहित सामान भी राख

चकराता के लावड़ी गाँव में बड़ा हादसा हो गया। बीती रात को लावड़ी गाँव में ग्रामीण महेंद्र कुमार की छानी में अज्ञात कारणों से आग लगने से 62 बकरियां जिंदा जल गई।

Share

चकराता तहसील के ग्राम पंचायत लावडी में बीती रात को महेंद्र कुमार की छानी में अज्ञात कारणों से आग लगने से 62 बकरियां जिंदा जल गई। आग इतनी भयानक थी कि दो मंजिला छानी के साथ छानी में बंद 62 बकरियां भी जिंदा जलकर राख हो गई। पीड़ित पशुपालक ने तहसील प्रशासन से आगजनी से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने बैसावटी मजरे में एक छानी से आग की लपटें उठते हुए देखीं। सभी ग्रामीण एकत्र होकर आग पर काबू पाने के लिए छानी की ओर दौड़ पड़े। लेकिन, ग्रामीणों के पहुंचने तक देवदार की लकड़ी से बनी दो मंजिला आवासीय छानी में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी।

ग्रामीणों पर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, वह आग बुझाने में नाकाम रहे। आवासीय छानी पूरी तरह जल गई। छानी में बंद 62 बकरियां की जलकर मौत हो गई। छानी के भीतर रखा खाने-पीने का सामान बर्तन, कपड़े आदि भी जल गए। पीड़ित पशुपालक महेंद्र कुमार ने बताया कि माघ मरोज के त्योहार के चलते परिवार के सभी सदस्य गांव गए हुए थे। बताया कि पशुपालन ही उनकी आजीविका का प्रमुख साधन है। बड़ी संख्या में बकरियों की मौत होने से उनके सामने परिवार के पालन पोषण का संकट पैदा हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक प्यारे लाल शर्मा ने बताया कि आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।