अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में लगी आग में चार लोगों की मौत के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के Two forest officials were suspended आरोप में दो वन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “यह कार्रवाई भविष्य में अधिकारियों के लिए एक चेतावनी भी है, क्योंकि हम लंबे समय से उच्च अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि वे खुद जमीन पर जाकर स्थिति का जायजा लें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।” आदेश के मुताबिक, बिनसर जंगल में लगी आग की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में अल्मोड़ा के उत्तरी कुमाऊं वृत्त की वन संरक्षक कोको रोज और सिविल सोयम वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक पी के पात्रो को तत्काल प्रभाव से देहरादून में उत्तराखंड के मुख्य वन संरक्षक (एचओएफ) कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।