Dehradun: कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया नरभक्षी गुलदार, दो बच्चो को बना चुका निवाला

Spread the love

राजधानी देहरादून में दो बच्चों को निवाला बनाने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों और वन कर्मियों ने राहत की सांस ली है। Leopard Caught In Dehradun इस गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लंबे समय से कोशिश में जुट हुई थी। गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व सिगली गांव में घर के आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। इसके कुछ समय बाद ही सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास भी गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले गलजवाड़ी गांव में भी गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुलदार के बढ़ते हमलों के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए थे। यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया। गुलदार के बढ़ते हमले और वन विभाग की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए गए. इसके बाद से ही वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए मशक्कत में जुटा हुआ था। वहीं, अब मसूरी वन प्रभाग क्षेत्र में गुलदार के पिंजरे में फंसने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है। मसूरी वन प्रभाग में रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि गुलदार को किमाड़ी गांव में लगाए गए पिंजड़े में कैद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से इस गुलदार की तलाश की जा रही थी।