ओएनजीसी चौक हादसे के बाद पब-बार पर सख्ती तो हाउस पार्टी चलन शुरू, 57 युवक-युवतियां को पुलिस ने पकड़ा

Share

11 नवंबर की रात को ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत के बाद जिला प्रशासन, Night House Party Police Action पुलिस व आबकारी विभाग ने पब व बार पर सख्ती दिखाई तो अब जंगल के बीच बने एकांत के घरों व फार्म हाउस पर शराब पार्टियों का चलन शुरू हो गया है। थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत निजी आवास पर अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी पर पुलिस ने रेड मारी। रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। साथ ही 40 लड़के और 17 लड़कियों को नाइट हाउस पार्टी करने पर हिरासत में लिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि नाइट हाउस पार्टी में जमकर शराब परोसी गई।

एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिस में शमिल होने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। सूचना के आधार पर सीओ सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों, एसओजी प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया। इनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। इन सभी का पुलिस ने चालान किया है। जबकि, मकान मालिक महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवाओं यह टोली इससे पहले भी इस तरह की पार्टी कर चुकी है। मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है।