हरिद्वार जिले के रुड़की में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग की घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। Laksar Harsh Firing Case यह घटना खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में हुई, जहां शादी का जश्न मनाने के लिए कथित तौर पर एक परिवार के सदस्य ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान पास में खड़ा 9 वर्षीय बालक रियान, जो वसीम का बेटा था, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रियान को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक खबर ने शादी के माहौल को मातम में बदल दिया। रियान की अचानक हुई मौत से घर में कोहराम मच गया और समारोह में आए सभी लोग स्तब्ध रह गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया।पुलिस ने रियान के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया ताकि मौत के असल कारण का पता चल सके। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि रियान की मौत गोली लगने के कारण हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग किसने और क्यों की। इस घटना ने न केवल रियान के परिवार को बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। गांव के लोग भी इस घटना से आहत हैं और सभी ने रियान की दुखद मौत पर शोक जताया है।