उत्तराखंड में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। The Sabarmati Report Film Tax Free मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म का अवलोकन करने के बाद फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है। खास बात यह है कि ये फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। जो कि पहले से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है। राजधानी देहरादून में आज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीवीआर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म का अवलोकन किया और साथ ही फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री किए जाने की भी बात कही।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुए इस फिल्म को लेकर तमाम जानकारियां दी। इसके बाद विक्रांत मैसी के साथ सीएम धामी ने पीवीआर में फिल्म देखी। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई और इसके बाद किस तरह की मुश्किलों से लोगों को गुजरना पड़ा। जबकि इस दौरान तत्कालीन सरकार के रुख को भी फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेता के तौर पर विक्रांत मैसी के अभिनय की भी खूब चर्चाएं हैं। साथ ही यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में भी है।