अंबेडकर पर सियासत के बीच CM धामी ने कह दी बड़ी बात, कहा- कांग्रेस की सोच आंबेडकर विरोधी रही है

Spread the love

बाबा साहब अम्बेडकर को लेकर देश भर में छिड़ी सियासी महाभारत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस समेत मुख्य विपक्ष का भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला जारी है। CM Dhami spoke about Ambedkar इस बीच दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है और उनकी विरासत का अपमान करने वाली अपनी पुरानी नीतियों को छुपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में विभाजनकारी राजनीति करने वाले लोग सुर्खियां बटोरने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के बयान के एक छोटे हिस्से को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने का कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, जिसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, उनका मजाक उड़ाया और उन्हें लज्जित किया, आज वही पार्टी उनके नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है। कांग्रेस की सोच हमेशा अंबेडकर विरोधी रही है। कांग्रेस को अपने नेताओं और पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के प्रति किए गए अपमान के लिए पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता है, तो सदन में उसे बोलने का मौका दिया जाता है लेकिन बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी के इस्तीफे के बाद सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। अपने त्याग पत्र में वावा साहब अंबेडकर ने पंडित नेहरू के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है।