हद है! गढ़वाल विश्वविद्यालय में पेपर देने बैठे छात्रों को थमाया पुराना पेपर, परीक्षा हुई निरस्त

गढ़वाल विवि के बीए पांचवें सेमेस्टर की लोक साहित्य की परीक्षा में मंगलवार को हिंदी साहित्य का पेपर बांट दिया गया। गलत प्रश्नपत्र देख छात्र भड़क गए।

Share

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में ऐसा हाल देखने को मिला कि परीक्षा देने आए छात्र बिना परीक्षा दिए ही लौट गए। Hindi Exam Cancelled HNB University बीए पांचवे सेमेस्टर के छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस होने के कारण विवि से संबंधित सभी केंद्रों में होने वाली हिंदी की परीक्षा को निरस्त किया गया। इधर हिंदी परीक्षा में प्रश्न पत्र सिलेबस से हटकर बनाने पर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया और इसे विवि की लापरवाही बताया। विवि के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. गुड्डी बिष्ट ने बताया परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। 6 जनवरी से पूर्व छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा पुन: आयोजित की जाएगी।

छात्रों का कहना था कि उनके पाठ्यक्रम के अनुसार लोक साहित्य से संबंधित प्रश्न आने थे, जबकि उन्हें हिंदी साहित्य के इतिहास से संबंधित प्रश्न दिये गये। कहा कि हिंदी लैंग्वेज के पाठ्यक्रम में जो उन्हें पढाया गया उसके विपरीत प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। विवि से संबद्ध डीएपी पीजी कॉलेज, एसजीआरआर, एमकेपी और डीबीएस पीजी कॉलेज में तय समय के साथ छात्र हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे। कमरे में प्रवेश के बाद जब पेपर मिला तो छात्रों के होश उड़ गए। तिथि, परीक्षा कोड और विषय तो पेपर में सही था, लेकिन सवाल पुराने पाठ्यक्रम से तैयार किए गए गए थे। जबकि पेपर नई शिक्षा नीति के तहत बनाया जाना था। छात्रों के विरोध पर महाविद्यालय प्रबंधन ने विवि से संपर्क किया। इस पर विवि ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया।