बागेश्वर से देहरादून आ रही बस ऋषिकेश में दुर्घटनाग्रस्त, 12 छात्राओं को आई चोटें

बागेश्वर से देहरादून जा रही स्कूली बच्चों की एक बस मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे सात मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 12 छात्राओं को चोटें आई हैं।

Share

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है फिर भी कोई फर्क देखने को नहीं मिलता। Dehradun Road Accident इस बीच देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास से सड़क हादसे की खबर आ रही है। बागेश्वर से देहरादून जा रही स्कूली बच्चों की एक बस मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे सात मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 12 छात्राओं को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात बागेश्वर जिले से देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित एक स्पोर्ट्स इवेंट के लिए जा रही थी।

बस ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही थी कि तभी सात मोड़ पर ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा। सड़क से अनियंत्रित होकर बस जंगल की ओर घुस गई। बस को जंगल में घुसते देख छात्राओं की चीख पुकार मच गई। बस में 45 स्कूली खिलाड़ी छात्राएं सवार थीं। हादसे की सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बस मे फंसी छात्राओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। जो सभी सुरक्षित है। यह स्कूली बच्चों का ग्रुप स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप, स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून आ रहा था।