उत्तराखंड में मानसून का आगमन हो चुका है और इसका असर सूबे में देखने को मिल भी रहा है। इसी कड़ी में मौसम विभाग की तरफ 25 जून और 26 जून को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। River Rafting Closed Rishikesh मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में बारिश की वजह से चारधाम यात्रा पर भी टूरिस्ट आना कम हो गए हैं। यदि आप भी ऋषिकेश जाने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिये बड़ी खबर हो सकती है। बरसात के सीजन के कारण अगले 2 महीनों के लिए राफ्टिंग बंद कर दी गई है। ऐसे में यदि आप जाते हैं, तो राफ्टिंग का लुत्फ नहीं उठा पायेंगे। यह कदम सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
पहाड़ों में हो रही तेज बारिश से मैदानी भागों में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, तपोवन, त्रिवेणीघाट आदि जगहों पर गंगा नदी घाटों और तटों का छूकर बह रही है। जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम निगरानी बनाए हुए है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 338.00 मीटर दर्ज किया गया। जो चेतावनी रेखा से 1.50 मीटर नीचे बह रही थी। गंगा का जलस्तर बढ़ने से पर्यटन विभाग ने पहले ही कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी और क्लब हाउस से राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया था। पर्यटन विभाग की ओर से केवल ब्रह्मपुरी से ही राफ्टिंग का संचालन हो रहा था। मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने वह प्वाइंट भी बंद कर दिया है।