न हेली न घोड़ा, यंगेस्ट DM IAS Prateek Jain पैदल यात्रा कर पहुंचे कैदारनाथ, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Share

रुद्रप्रयाग जिले के अब तक के सबसे यंगेस्ट डीएम IAS अधिकारी प्रतीक जैन ने अपना पदभार संभाल लिया है। प्रतीक जैन ने रुद्रप्रयाग जिले के डीएम का कार्यभार संभालते ही सबसे पहले केदारनाथ पैदल मार्ग का जायजा लिया। Rudraprayag Youngest DM IAS Prateek Jain इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों से संवाद भी किया और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। 32 साल के जिलाधिकारी ने 24 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करके रास्ते भर तीर्थयात्रियों से व्यवस्थाओं का हालचाल लेते हुए ये यात्रा पूरी की। जहां-जहां कमी दिखी और लोगों ने जो जरूरतें बताईं उनमें सुधार के निर्देश दिए। केदारनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया। तीर्थ पुरोहितों के साथ मुलाकात कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। केदारनाथ नेशनल हाईवे का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एनएच विभाग को भूस्खलन वाली जगहों पर हर समय जरूरी मशीनें रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने चिकित्सा सुविधाएं भी परखीं। एसडीआरएफ के कार्यालय का निरीक्षण भी किया। केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए बने विश्राम स्थलों को भी देखा और वहां की सुविधाओं को परखा। 25 जुलाई 1993 में जन्मे प्रतीक जैन 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस बनने से पहले भी वो कई प्रशानिक परीक्षाओं को पास कर चुके थे। उनके पास जेएनयू से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री भी है। प्रतीक हरिद्वार जिले के सीडीओ भी रह चुके हैं।