केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग में सावधान, साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुए दो मुकदमे

केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर ठग फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों में लाखों की धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस बार साइबर क्राइम थाने में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

Share

यदि आप केदारनाथ यात्रा जाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कराने की कोशिश कर रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि हेलीकॉप्टर की बुकिंग में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। Kedarnath Helicopter Service Fraud इंटरनेट पर कई फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज आपको सस्ते टिकट और ऑफर्स के नाम पर जाल में फंसा सकते हैं। हर साल सैकड़ों श्रद्धालु ठगी का शिकार बनते हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि 1087 टिकटों की बुकिंग टूर ऑपरेटरों के माध्यम से की गई। जबकि 6148 टिकटों की बुकिंग यात्रा करने वाले यात्रियों ने खुद की है। दूसरी ओर हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद साइबर ठग भी सक्रिय हो गए. जिससे एसटीएफ की टीम ने फर्जी हेली बुकिंग की वेबसाइट्स को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसटीएफ फर्जी हेली बुकिंग की वेबसाइट संचालको खिलाफ साईबर क्राईम थाने में आज एक मुकदमा दर्ज कर दो फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। साथ ही 18 फर्जी वेबसाइट को बंद कराने के लिए कार्यवाही जारी है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि हेली सेवा टिकट बुकिंग के लिए करीब तीन साल से साइबर ठग लोगों को ठगते आ रहे हैं। पिछले साल साइबर थाना पुलिस ने भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर 76 वेबसाइट को बंद कराया गया था। इसके अलावा 40 से ज्यादा सोशल मीडिया पेज जिन पर लोगों को टिकट बुक कराने का झांसा दिया जा रहा था को बंद कराया गया था। इसी क्रम में इस बार शुरुआत से ही चार लोगों की टीम को ऐसे विज्ञापन और वेबसाइट की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही साइबर थाने में एक मुकदमा भी ठगी के संबंध में दर्ज किया गया है। भविष्य में जो भी शिकायतें आएंगी इसी मुकदमे के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।