आईटीआई गैंग और धुड़दौड़ा गैंग की दहशत पिछले कई सालों से हल्द्वानी के क्षेत्र में है। गैंग में 18 साल से लेकर 30 साल के युवा शामिल हैं। Gang War In Haldwani सोमवार रात आईटीआई गैंग और धुड़दौड़ा गैंग के बीच गैंगवार की घटना घटी। पंचायत घर के पास चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी भाष्कर बोरा शादी समारोह में कैंटरिंग का काम करता है। सोमवार को भाष्कर अपने साथी चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी नीरज भगत, हरीश महरा व गणेश दरम्वाल के संग आइ-20 कार से मुखानी की ओर जा रहा था। कार को नीरज भगत चला रहा था। बिड़ला स्कूल के पास अन्नू बिष्ट की दुकान पर पहुंचते ही बाइक सवार दो युवकों ने कार रुकवा दी। कार से भाष्कर के बाहर उतरते ही बाइक सवार राजा नाम के युवक ने पहली गोली हवा में चलाई। दूसरी गोली भाष्कर के पेट व तीसरी गोली पैर में मार दी थी। भाष्कर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश और लेनदेन का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। गिरोह के 12 सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गोलीकांड का मुख्य आरोपित व उसका साथ फरार हैं। जिनकी तलाश में एसओजी व पुलिस की दो टीमें बाहरी राज्यों में दबिश दे रही हैं। पुलिस दावा कर रही है कि शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक साल पहले एमबीपीजी डिग्री कॉलेज चुनाव में आईटीआई गैंग द्वारा खुलेआम तलवार लहराई गई थी। पुलिस ने पूर्व में गैंग के लोगों को चुन चुनकर जेल भेजने का काम भी किया था। यहां तक की कई लोगों पर गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की है। लेकिन एक बार फिर से गैंग सक्रिय हो गया है। पुलिस अब फिर गैंग के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।