उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी के रूप में दुष्यंत कुमार गौतम को भाजपा पार्टी नेतृत्व बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनके काम को देखकर बीजेपी हाईकमान ने उन्हें अब चुनाव का प्रभार भी दिया गया है। Bjp Appointed State Election Incharges बता दे, बीजेपी संगठन ने 23 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी हुई लिस्ट में दुष्यंत गौतम को प्रभार देने की पुष्टि की गई है। बता दें कि, दुष्यंत गौतम इससे पहले उत्तराखंड के प्रभारी भी हैं। दुष्यंत गौतम की तैनाती के बाद बीजेपी के नेता भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता मनवीर सिंह चौहान ने कहा दुष्यंत गौतम उनका मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा दुष्यंत गौतम को प्रभार मिलने से भाजपा राज्य में और मजबूत होगी। उनकी कार्यशैली बहुत अलग है। रणनीति बनाने में उनका कोई सानी नहीं है। जल्द ही दुष्यंत गौतम राजधानी देहरादून पहुंचेंगे।