उत्तराखंड में सड़क पर सांड का तांडव, ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उठा-उठाकर पटका

पूर्णागिरि मेले में यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान हर चौराहे पर तैनात किए गए हैं। व्यस्ततम राजाराम चौराहे पर मां पूर्णागिरि मेले में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान को सांड़ ने पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Share

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन उत्तराखंड के जिलों से जंगली जानवरों के हमले की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। Bull Attacked Man in Uttarakhand अब तो सड़को पर भी लोग सुरक्षित नहीं है। सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। इस बीच चंपावत जिले के टनकपुर नगर में व्यस्ततम राजाराम चौराहे पर मां पूर्णागिरि मेले में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान को सांड़ ने पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से आसपास अफरातफरी मच गई। लोगों ने घायल पुलिसकर्मी को उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मांग पूर्णागिरि मेले में यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान हर चौराहे पर तैनात किए गए हैं। बुधवार को नगर के राजाराम चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान धीरज विश्वकर्मा (38) पुत्र लीलाधर निवासी भैरवा वार्ड एक होमगार्ड के साथ यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इस बीच अचानक सांड़ ने धीरज पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों ने किसी तरह सांड़ को वहां से भगाया। सांड़ के हमले में धीरज के सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल यातायात पुलिस कर्मी को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस से एसआई भुवन गड़कोटी समेत अनेक पुलिस कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए।