उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में गौ-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गौ तस्करों की कार पेड़ से टकराने के बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। Haridwar Cow Smuggling पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसे पकड़ लिया गया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए तस्कर की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई। उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीमें तड़के तक कांबिंग करती रही। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिडकुल क्षेत्र के नवोदयनगर से कुछ संदिग्ध लोग एक बछड़ा चोरी कर अपनी सेंट्रो कार में डालकर ले गए हैं।
#Encounter
देर रात गौतस्करों से हरिद्वार पुलिस की हुई मुठभेड़मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल यथास्थिति जानने@uttarakhandcops
#Encounter #haridwar #gautaskar #CowSquad #police pic.twitter.com/5GeJWJBl79— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) March 27, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी समेत आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल गौ तस्कर से पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में पूरी रात जिले भर में कांबिंग अभियान चलाया। कुछ ही देर में पुलिस टीम का गौ तस्करों से आमना-सामना हो गया। तस्करों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली एक गौ तस्कर प्रदीप के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से घायल हुए गौ तस्कर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।