आयुष्मान भारत योजना पर कैबिनेट मंत्री रावत बने एलीट ग्रुप के सदस्य

Share

देहरादून: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन मंत्रालय के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के मिशन स्टीयरिंग ग्रुप ( MSG ) के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया MSG के अध्यक्ष हैं। MSG राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्थापित प्रमुख नीति-निर्माण और संचालन है और आयुष्मान भारत योजना के डिजिटल मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए अनिवार्य है।

रावत के अलावा केरल और सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्रियों को भी एलीट ग्रुप का सदस्य बनाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया के नामांकन पर उनका आभार व्यक्त करते हुए रावत ने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए एमएसजी का गठन किया गया है, उन्हें पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि एमएसजी की पहली बैठक बुधवार को नई दिल्ली में होगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जा रही है और उत्तराखंड में 22 लाख से ज्यादा लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों का डिजिटलीकरण कार्यक्रम के तहत क्लीनिक और स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे जिससे चीजें आसान और आसान हो जाएंगी। डिजिटल आईडी धारकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा और इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है।