इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग ने उत्तराखंड के कई युवाओं की किस्मत पलट दी। फैंटेसी लीग ड्रीम 11 व अन्य पर टीम बनाकर खेलने वाले राज्य के कई युवा अब तक करोड़ों रुपये जीत चुके हैं। Diwan Singh dream11 winner हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो क्योंकि जुए, सट्टे या लॉटरी के बारे में यह बात भी शत-प्रतिशत सच ही है कि जब हजारों-लाखों लोगों के पैसे डूबते हैं, तब जाकर कुछ गिने चुने लोग मालामाल होते हैं। खैर यह तो रही जुएं-सट्टे के नफे-नुकसान की बात, वहीं Dream11 ने इस बार चंपावत के दीवान सिंह को विजेता बनाया है।
कल खेलें गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच में चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के युवा दीवान सिंह की किस्मत पलट दी दीवान एक झटके में करोड़पति बन गए। दीवान ने कल खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में ड्रीम 11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे। दीवान की बनाई टीम पहले नंबर पर आई और दीवान ने एक झटके में 2 करोड रुपए जीत लिए धंन सिंह ने बताया दीवान दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं जो कि आज शनिवार दिल्ली से गांव वापस आ रहे हैं। वहीं दीवान की इस जीत से गांव में खुशी का माहौल है, और ग्रामीण जस्न मनाने के इंतजाम में जुटे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने दीवान और उसके परिजनों को बधाइयां दीं है। 2 करोड रुपए जीतने से दीवान व उसके परिजन काफी खुश हैं।