उत्तराखंड मौसम: उत्‍तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। गढ़वाल में उत्तरकाशी, चमोली और कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में मौसम करवट ले सकता है।

Share

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडराने लगे हैं। मौसम विभाग की माने तो दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। Uttarakhand Today Weather Update मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। गढ़वाल में उत्तरकाशी, चमोली और कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में मौसम करवट ले सकता है। जबकि ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी संभव है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही चटख धूप खिलने से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही थी। जिसके बाद सोमवार को मौसम का मिजाज बदलने लगा। बादलों की आंख-मिचौनी के साथ हल्की हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी।मौसम विभाग ने मंगलवार को वैसे तो राज्य भर के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन तीन पर्वतीय जनपदों में मौसम बदलने के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अंदेशा जताया है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा के भी आसार हैं।