चारधाम यात्रा 2025: पिछले सारे रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त, अब तक 1.89 लाख ने किए दर्शन

Spread the love

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार की चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या से उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जायेगे। Uttarakhand Chardham Yatra 2025 चारों धामों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। महज चार दिनों में 1,89,212 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक सबसे अधिक 79,699 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए हैं। यमुनोत्री धाम में 48,194, गंगोत्री में 37,739 और बदरीनाथ धाम में 23,580 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को पूरे विधि विधान खोल गए, लेकिन अभी से ही केदारनाथ धाम में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। अब भी तक79,699 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अगर 4 मई की बात करें तो 24,325 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर हाजिरी लगाई। जिसमें 15,219पुरुष, 8,827 महिला और 279 बच्चे शामिल रहे। जीएमवीएन गेस्ट हाउसों ने पहले ही 11.84 करोड़ रुपये की बुकिंग कर ली है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को दर्शाता है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रियों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और अपनी यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों को प्राथमिकता देने की अपील की।