चारधाम यात्रा: पंजीकरण का आंकड़ा 18 लाख पार, चारधाम यात्रा में पहले 15 दिन वीआईपी दर्शन पर रोक

चारों धामों और हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,73,242 लाख तक पहुंच गया है।

Share

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आगामी 10 मई को केदारनाथ धाम के साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। Chardham Yatra News जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह पंजीकरण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ही बनता है। चारों धामों और हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,73,242 लाख तक पहुंच गया है। यमुनोत्री के लिए 2,92,193, गंगोत्री के लिए 3,29,246, केदारनाथ के लिए 6,33,568, बदरीनाथ के लिए 5,33,518, हेमकुंड साहिब के लिए 31,852 पंजीकरण हो चुके हैं। सरकार ने शुरुआत के 15 दिनों तक सभी राज्यों के वीआईपी, वीवीआईपी को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध जारी किया है।

यात्रा शुरू होने के 15 दिनों तक वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनों को टालने के लिए निर्देश उत्तराखंड शासन ने दिये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने इस आशय का पत्र अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को भी भेजे हैं। विशेषकर केदारनाथ में वीआईपी दर्शनों को अवाइड करने के लिए कहा गया है ताकि अन्य तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। गढ़वाल कमिश्नर के अनुसार इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी सूचित किया जा रहा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय और पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के साथ चार धाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसके बाद अन्य राज्यों को पत्र भेजा गया है।