उत्तराखंड में फरवरी माह के अंत में हुई बर्फबारी के कारण एक तरफ मौसम सुहावना हुआ है, तो वहीं इस बर्फबारी ने एक नए खतरे को जन्म दे दिया है। दरअसल हाल ही में चमोली जिले के माणा गांव के पास हिमस्खलन की घटना हुई है, जिसमें 55 लोग फंसे थे। CM Dhami Tourist Appeal अब मौसम विभाग अंदेशा जता रहा है कि राज्य में ऊंचे क्षेत्रों में इस तरह के एवलॉन्च आने की ज्यादा आशंका जताई जा रही है। हिमस्खलन को लेकर मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। सीएम धामी ने ऐसे इलाकों में जा रहे सैलानियों से आने वाले दो से तीन दिनों तक अपनी यात्रा को स्थगित करने की अपील की है।
साथ ही सीएम धामी ने कहा ऐसे इलाकों में अभी जो सैलानी हैं वो भी सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इन इलाकों में सीएम धामी ने हर्षिल, औली का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि माणा में हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्हें यह आभास हुआ कि भारी बर्फबारी के कारण अलकनंदा नदी जम सी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेकी कर इसकी जांच की जाए कि कहीं इससे कोई खतरा तो नहीं है। उन्होंने विशेषज्ञ संस्थानों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने तथा यदि कोई खतरे की स्थिति हो तो तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।