दिल्ली से अल्मोड़ा शव लेकर आ रही एंबुलेंस खाई में गिरी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत..तीन घायल

अल्मोड़ा जिले में दिल्ली से शव लेकर जा रही एंबुलेस कपकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फुट नीचे गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Share

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। इस बीच अल्मोड़ा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। Almora Ambulance Accident लमगड़ा के बमनसाल गांव जा रही एंबुलेंस बारिश के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई। लमगड़ा के पास एंबुलेंस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया जबकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बमणस्वाल निवासी भुवन चंद्र उप्रेती पुत्र केशव दत्त उप्रेती का दिल्ली में निधन हो गया था। उनके शव को लेकर परिजन 28 फरवरी शुक्रवार रात दिल्ली से बमणस्वाल एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे बारिश की वजह से लमगड़ा के पास सड़क धंस जाने से वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर गया। रमा तिवारी, चालक सुनील कुमार तथा विनोद कुमार भट्ट (47) घायल हो गए। इन सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। देर शाम विनोद कुमार भट्ट निवासी ग्राम जेठिया, नैनीताल और हाल निवासी लाडो सराय दिल्ली की मौत हो गई। चालक समेत दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।