मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम के शीतकाल के लिए बंद होने से एक दिन पहले बाबा केदार के पावन दर्शन किए। CM Pushkar Visit Kedarnath मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरखंडवासियों की सुख-समृद्धि व मंगल कमान हेतु प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में देशभर के पहुंचे श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों और सम्मानित पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही चारधाम यात्रा का फीडबैक भी लिया।
सीएम धामी ने कहा कि इस साल आपदा के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरूप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा उत्तराखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में धाम में तीव्र गति से पुनर्निर्माण और विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली है। इन कार्यों से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं।