हल्द्वानी- कालाढूंगी मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। Alto Car And Volkswagen Collide in Haldwani दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की जान चली गई, जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा मुखानी थाना के अंतर्गत कालाढूंगी रोड पर अमलतास विला के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ऑल्टो कार (UK04AD7621) और फॉक्सवैगन कार (UK04AM7744) की आमने-सामने से टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि अमलतास विला कालाढूंगी रोड के पास एक ऑल्टो कार और फॉक्सवैगन कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। ऑल्टो कार कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। फॉक्सवैगन कार हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में ऑल्टो में सवार 40 वर्षीय कमलेश सिंह निवासी बैल पड़ाव और उनकी माता 60 वर्षीय भावना सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। कमलेश सिंह की पत्नी 35 वर्षीय भावना गंभीर रूप से घायल हुई हैं। इसके अलावा फॉक्सवैगन कार में सवार एक महिला और पुरुष भी घायल हुए हैं।