देहरादून में मुख्यमंत्री धामी का मेगा रोड शो, दूनवासियों को दी 1000 करोड़ की सौगात

सीएम धामी ने देहरादून के त्यागी रोड से बन्नू स्कूल ग्राउंड तक एक भव्य रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं का अभिनंदन किया।

Share

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Cm Dhami road show in Dehradun आयोजित कार्यक्रम से पहले सीएम धामी ने देहरादून के त्यागी रोड से बन्नू स्कूल ग्राउंड तक एक भव्य रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं का अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए कई मार्गों के रूट बदले हुए रहें। इस दौरान सीएम धामी के साथ टिहरी लोकसभा सीट से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रही। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान करीब 1000 करोड़ रुपए से अधिक आयोजनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। सीएम ने कहा मातृ शक्ति के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है, जिसके तहत महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं को शुरू किया गया है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा आज हर वर्ग की महिलाओं के लिए योजनाओं को संचालित की जा रही हैं। मोदी की गारंटी सिर्फ चुनाव जीतने की नहीं है बल्कि महिलाओं के उत्थान की गारंटी है। उन्होंने कहा पीएम मोदी की गारंटी, अयोध्या में राम मंदिर बनाना है। सीएम ने कहा महिलाओं को सशक्त करने के लिए सभी महिलाओं का आशीर्वाद चाहिए।