उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पहाड़ों की ऊंची चोटियों से लेकर मैदानों के कोने-कोने तक बादल डेरा डाले हुए हैं। कहीं रिमझिम फुहारें बरस रही हैं तो कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमक रही है। Uttarakhand Heavy Rain Alert हरिद्वार में बीते देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ पर सुबह से ही पानी भरा हुआ है। उधम सिंह नगर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियों का बढ़ा दिया है। रुद्रपुर से SDRF रेस्क्यू टीम को इंदिरा कॉलोनी, उपजिलाधिकारी कार्यालय, बाजपुर क्षेत्र में जलभराव की सूचना मिली. जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से SDRF टीम जलभराव प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता के साथ मौजूद है।