CM धामी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए ये जरूरी निर्देश

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चार धाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए। CM Dhami took Chardham arrangement meeting उन्होंने कहा आने वाले साल में भी चार धाम यात्रा और अधिक बढ़ने वाली है। चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, पूर्णागिरी यात्रा सहित प्रदेश के अंदर संपन्न होने वाली विभिन्न यात्राओं के कुशल प्रबंधन और संचालन हेतु आवश्यकता अनुसार यात्रा प्राधिकरण की ओर भी विचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रवेश कर रहे प्रत्येक श्रद्धालु को चार धाम के दर्शन करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमने श्रद्धालुओं का सहभागी बनकर यात्रा संपन्न करवानी है। उन्होंने यात्रा को लेकर अधिकारियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी छुट्टियों एवं वीकेंड के दृष्टिगत भी सभी तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तराकाशी के जिलाधिकारी एवं प्रशासन से आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे सभी श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन करवाना सबकी जिम्मेदारी है। लिहाजा, श्रद्धालुओं का सहभागी बनकर यात्रियों की यात्रा संपन्न करवानी है। ऐसे में यात्रा को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। जिन जगहों पर यात्रियों को रोका जा रहा है, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही शौचालयों की संख्या को बढ़ाया जाए। यात्रा मार्गों पर अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर गाड़ियों की निकासी के लिए वैकल्पिक मार्गों पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा, यात्रा मार्गों पर लगातार सफाई अभियान चलाया जाए।