देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने एमसीडी इलेक्शन को लेकर अपना फीडबैक भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साझा किया। ज्ञात हो कि सीएम धामी पिछले कई दिनों से दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इस दौरान दोनों नेताओं में उत्तराखंड के पॉलिटिकल मसलों से लेकर सरकारी काम काज पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी ने सफल चारधाम यात्रा और इस बार करीब 46 लाख श्रद्धालुओं के उत्तराखंड के चारों धामों के पहुंचने की जानकारी भी दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने शीतकालीन सत्र के दौरान पारित कराए गए दो अहम विधेयकों, धर्मांतरण विरोधी विधेयक और उत्तराखंड की महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित करने संबंधी डेवलपमेंट से बीजेपी अध्यक्ष को अवगत कराया है।